कलेर,अरवल । बिहार में शिक्षा विभाग के लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी देने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद की शुरुआत की गई है। जहां शिक्षा संवाद के जरिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह द्वारा कार्यक्रम के पृष्ठभूमि से किया गया। तत्पश्चात उत्प्रेरक अविनाश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच हो रहा शिक्षा संवाद शिक्षा विभाग की योजनाओं से संबंधित है।
कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं को दीए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्रों को न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छात्राएं को दसवीं पास होने पर 10हजार, 12वीं पास होने पर 25हजार और स्नातक पास होने पर 50हजार की प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पढ़ाई में आ रही सभी अड़चनों को दूर करना है।स्टूडेंट कार्ड लोन से आज गरीब के बच्चे भी इंजीनियर एवं डॉक्टर बन रहे हैं वैसे विद्यार्थी जो इंटर बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं। उन्हें स्वयं सहायता भत्ता के रूप में ₹10हजार प्रति माह की प्रोत्साहन राशि 2 सालों तक दिया जा रहा है। कुशल युवा प्रोग्राम के तहत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ भाषा कौशल एवं संवाद कौशल में दक्ष किया जा रहा है।
आप सभी इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़े। कार्यक्रम में उपस्थित बी पी एल अतुल कुमार ने बताया कि शिक्षा संवाद के जरिए स्कूलों में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि घर-घर में शिक्षा का अलख जगे और सरकार की हर योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।