कलेर,अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बेलसार बाजार के समीप चंदा मोड के पास एक बस के चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ घायल हो गए। जिसे 112 नंबर की सहायता वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर इलाज हेतु पहुंचाया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कृषि वैज्ञानिक चिदानंद चौधरी स्कूटी से कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर ड्यूटी पर जा रहे थे जैसे ही बेलसार पहुंचकर चंदा रोड की ओर मुड़े तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने धक्का मार दिया।
धक्का लगते ही चौधरी सड़क के चार्ट में गिर पड़े। जबकि स्कूटी बस में फस गया। कुछ दूर जाने के बाद बस रुकी तब तक वहां बाजार के लोग इकट्ठा होकर हो हंगामा करने लगे। किसी तरह लोगों ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया। वही सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक वहां तत्काल पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर जाम हटाया एवं गाड़ी को जप्त कर थाना ले आए।