Bakwas News

पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने और देश का नाम रोशन करें – रविंद्र कुमार

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय केयाल पीडी के भवन का उद्घाटन उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय का अपना भवन हो जाने से गांव के छोटे-छोटे बच्चे कोआब दूसरे विद्यालय में पढ़ने के लिए नही जाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाते हैं। सरकारी विद्यालय में अब पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुवा हैं।

 

सरकार के द्वारा अब बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिसे विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता में काफी बदलाव होगा।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जिस तरह से प्राइवेट विद्यालय में भेजने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं इस तरह अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में समय पर भेजें ताकि बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने और देश समाज का नाम रोशन करें । बेटा बेटी में भेद भाव न कर बेटो की तरह बेटियो को भी उच्च से उच्च शिक्षा दे।

 

उन्होंने कहा कि अब प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ऐसे में अभिभावकों की भी जवाब देही बनती है कि वह विद्यालय परिवार को सहयोग करें। अनुमंडल अधिकारी राजीव रोशन ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय अब प्राइवेट विद्यालय की तुलना में कहीं पीछे नहीं है अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक रहे। उन्हें समय से स्कूल भेजें । सरकार द्वारा उन्हें पोशाक मध्यान भोजन समेत अन्य तरह की सुविधा दी जा रही है। विद्यालय में खेलकूद इत्यादि कराए जाते हैं ताकि हर क्षेत्र में बच्चा बेहतर कर सके। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील किया कि आप भी बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने में पीछे नहीं रहे।

 

डीपीओ नीरज कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की विद्यालय बनकर तैयार हो गया अब इसमें जल्द ही किचन सेड का भी निर्माण करावा दिया जाएगा। एवं मार्च तक बेंच कुर्सी की व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई में कोई परेशानी नहीं हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजभूषण कुमार ने किया। संचालन रणविजय कुमार ने किया।

 

इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून, वंशी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित, मुखिया राम इकबाल साव सत्येंद्र वर्मा पूर्व मुखिया रामाधार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment