अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से इंसान ही नहीं बल्कि अन्य जीव जंतु भी परेशान हैं। कड़ाके की ठंड से कांप रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए भगवान सूर्य गुरुवार को भी बादलों की ओट से बाहर नहीं आए। कोहरा एवं पछुआ हवा के चलते पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे ठंड के कारण पूरे दिन लोगों जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं बाजार में ग्राहकों की संख्या बेहद कम रहने के कारण दुकानदार भी ग्राहकों के इन्तेजार में खाली बैठे हुए रहें। सर्दी का असर हर वर्ग व क्षेत्र पर देखने को मिल रहा है। हालांकि शीतलहर के चलते पहले से ही स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की जा चुकी है इसलिए बच्चों को राहत मिली है मगर कामकाजी लोगों के लिए यह दिन किसी आफत से कम नहीं रहा।