अरवल। हाई स्कूल वलिदाद और मध्य विद्यालय वलिदाद के छात्राओं के बीच शनिवार को कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल वलिदाद के छात्राएं विजेता घोषित किए गए। विजेता टीम को मध्य विद्यालय वलिदाद के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिन्हा ने मोमेंटो एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने डायरी पेन एवं मेडल पहनकर सम्मानित किया।
अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा खेल भावना का शानदार नमूना पेश किया गया। हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस बनाए रखना है। खेल से अनुशासन का विकास होता है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना तथा प्रतिस्पर्धा का मनोबल प्रदान करता है। जो भविष्य के लिए जो भविष्य के लिए काफी जरूरी है।