अरवल एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्य सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने अरवल में कहा कि जिले के 500 सौ से ज्यादा भूमिहीन परिवारों को सरकार जमीन देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बसेरा अभियान के तहत सभी भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए सरकार जमीन देगी।अरवल में भी भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया जायेगा।
मंत्री ने परिसदन में भूमि सुधार और राजस्व विभाग की समीक्षा की,जिसमें विशेष निर्देश दिया कि बसेरा अभियान के तहत भूमिहीन परिवारों को चिन्हित करें। वैसे परिवारों की सूची सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन का सर्वे करा रही है। जमीन परिसदन में भूमि सुधार और राजस्व मंत्री आलोक मेहता व डीएम वर्षा सिंह जगह चिन्हित हो जाने के बाद भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण होगा। मौके पर स्थानीय विधायक महानन्द सिंह, राजद महासचिव घनश्याम. वमां, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी प्रखंड जदयू अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।