अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर जिले क्षेत्र अवस्थित कई रेस्टोरेंट एवं होटल में सघन जांच पर कॉल किया गया मिली जानकारी के अनुसार आगामी नए साल के पूर्व शराबबंदी एवं अन्य कानून के अनुपालन की जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार पुलिस, श्रम विभाग के धावा दल एवं उत्पाद विभाग की टीमों द्वारा देर रात्रि संयुक्त रूप से अरवल जिले में अवस्थित कूल 9 होटल, रेस्टोरेंट एवं प्रतिष्ठान की छापेमारी कर जांच की गई।
जांच के क्रम में दो होटल में अनियमितता पाई गई जिसके आलोक में होटल संचालक एवं प्रोपराइटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. अशोक फैमिली रेस्टोरेंट में श्रम विभाग के दल द्वारा गया जिले से आए बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है साथ ही मां विंध्यवासिनी होटल से शराब की बोतलों की प्राप्ति के पश्चात कानूनी कार्रवाई की गई है।
हालांकि शराब सेवन और उसके बिक्री उत्पादन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में जिले क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
इस दौरान दर्जनों शराब भट्ठियों को जहां ध्वस्त किया गया है। वही कई लोगों पर प्राथमिक की भी दर्ज की गई है जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से शराब तस्करों में जहां हड़कंप मचा हुआ है वही आम लोग मैं खुशी व्याप्त है।