Bakwas News

संतोष कुमार वार्ड सदस्य निर्वाचित

करपी,अरवल।  प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में संपन्न पंचायत उपचुनाव में वार्ड सदस्य संतोष कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इसके पूर्व सभी प्रत्याशियों की उपस्थितियों में स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकाला गया ।प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित सभा कक्ष में मतों की गिनती शुरू हुई ।मतों की गिनती में संतोष कुमार को 128 मत रिंकू देवी को 108 मत तथा जगल चौधरी को 89 मत प्राप्त हुए।

 

इस प्रकार संतोष कुमार को वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। इस वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य की नौकरी होमगार्ड में हो गई थी। जिसके फलस्वरूप इस्तीफा देने के कारण यहां पद रिक्त था। निर्वाचन की घोषणा होते ही साथ आए सदस्यों ने इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के रूप में जो जिम्मेदारी क्षेत्र के लोगों के द्वारा दिया गया है उस जिम्मेवारी को पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करुंगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment