अरवल । जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।जिसमे जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों को भी बुलाया गया था। बैठक में सभी मिलरों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई की पहली बार धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में हमलोगों को भी बुलाया गया है।
इससे पहले हमलोगों की बात जिला प्रशासन तक नहीं पहुँच पाती थी। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित आनेवाली समस्यों से अवगत कराने हेतु कहा गया। एक मिलर द्वारा बताया गया कि हमलोग चाहकर भी सप्लायर से संपर्क नहीं कर पाते हैं। जिला स्तर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से संपर्क करने हेतु प्रयास किया जाता है तो जिला प्रबंधक अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। एक दूसरे मिलर द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, सप्लायर एवं मिलरों में समन्वय का काफी अभाव है।
इस कारण अद्यतन वस्तुस्थिति से हमलोग अवगत नहीं हो पाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर खेद व्यक्त करते हुये जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से पृच्छा किया गया। दोनों पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बेहतर एवं त्वरित समन्वय हेतु सभी मिलरों, पैक्स अध्यक्षों एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मिलरों को बताया गया कि आप सभी धान अधिप्राप्ति से संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव इस ग्रुप में साझा करें। इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
मिलर एवं पैक्स अध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी के इस कार्रवाई से प्रसन्न होते हुये आश्वासन दिया गया कि हमलोग धान अधिप्राप्ति में गति लाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे एवं समय से पूर्व अपने आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों से समन्वय ना रखने के फलस्वरूप जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं धान अधिप्राप्ति में लगे आई० टी० सहायक पर कार्रवाई के निदेश दिये गये।