Bakwas News

पूर्ण तैयारी के साथ समिति के सदस्यों को उपस्थित होने का दिया गया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा गृह रक्षकों के स्वच्छ नामाकंन के पश्चात प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता, पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन एवं बॉण्ड नहीं भरे जाने से संबंधित मामलों पर विचारण हेतु चयन समिति की बैठक की गई। जिसमें कुल 50 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन एवं अन्य मामलों पर चर्चा की गई।

 

50 में से 36 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों में भिन्नता के आधार पर अस्वीकृत किया गया। 02 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जहानाबाद जिला से निर्गत होने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद से उनके प्रमाण-पत्र जाँच कराने हेतु पत्र भेजे जाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

 

04 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों में संशय की स्थिति के कारण स्थलीय जाँच हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया एवं निम्न 08 अभ्यर्थियों का सभी तरह का प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज सही पाये जाने के पश्चात चयनित किया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिणी, अरवल को निदेशित किया गया कि बैठक में दिये गये आदेशों के आलोक में यथाशीघ्र अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा समिति के सभी सदस्यों को पूर्ण तैयारी के साथ अगले सप्ताह ‘गृहरक्षकों के चयन संबंधित बैठक में उपस्थित होने का निदेश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment