अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,अखल राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के सभी थानों द्वारा मद्यनिषेध के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर महुआबाग टी० ओ० पी० प्रभारी पु०अ०नि० सुमित कुमार एवं महुआबाग टी०ओ०पी० सशस्त्र बल द्वारा बैदराबाद (मुरादपुर हुजरा) में स्थित बिहार भट्टा के पास से एक शराब कारोबारी को पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मेरी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मनोज बिन्द, पे०-स्व० रामानन्द बिन्द, सा०- नाराईच, थाना-तेलहड़ा जिला-नालन्दा का निवासी बताया गया है।