अरवल । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी जी के अध्यक्षता में सुशासन दिवस पर परिचर्चा एवं काव्याजलीं का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी जी एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी बच्चा यादव जी रहे।
अपने संबोधन में प्रमोद चंद्रवंशी जी एवं बच्चा यादव जी ने कहा कि आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन के सच्चे अर्थ में परिचायक थे, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी कवि हृदय कुशल वक्ता एवं जनप्रिय नेता थे उनके किए गए कार्यों को ही आज नरेंद्र मोदी जी की जो सरकार है वह धरातल पर उतरने का कार्य कर रही है। सुशासन दिवस भारतीय जनता पार्टी जो मना रही है उसके अंतर्गत रोगियों के बीच में फल वितरण, गरीब बच्चों के बीच में पाठ्य सामाग्री वितरीत कर मनाया गया।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय पासवान जी पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुंदर शर्मा जी प्रवेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता तिलेश्वर कौशिक जी,पूर्व प्रमुख भाजपा नेता संजय शर्मा, दिपक शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, आनंद चन्द्रवंंशी, करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, अरवल ग्रामीण गुड्डू चन्द्रवंशी नगर अध्यक्ष चंदन खत्री एवं कार्यक्रम के संचालन गिरेंद्र शर्मा जी ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
दूसरी तरफ अरवल मंडल के सरौती शक्ति केंद्र के प्रमुख भास्कर कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर शक्ति केंद्र के प्रमुख लोगों के साथ बैठक भी किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक व्यक्ति नहीं विचार थे।
उन्होंने देश में इतना कीर्तिमान स्थापित किया। जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है वे नो बार लोक सभा एवं दो बार राज्यसभा में जाकर इस देश को मार्गदर्शन देने का काम किया है वह जब सदन में बोलते थे तो पक्ष एवं विपक्ष सारे लोग इनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना करते थे और अमल भी किया करते थे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी उपाध्यक्ष शर्मिला कुमारी विधानसभा विस्तारक संतोष कुमार बूथ अध्यक्ष सुजीत कुमार के अलावे दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।