Bakwas News

बिक्रमगंज में उत्साह पूर्वक मनाया गया क्रिसमस डे

बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में बड़े ही उत्साह से क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। देश की एकता और अखंडता का एक सुंदर उदाहरण देखने को मिला। बच्चों द्वारा प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित विभिन्न तरह के संगीतमय नाटक एवं एकांकी प्रस्तुत किया गया।

 

सैंटा क्लोज के रूप में सजे छोटे छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने सभी को यीशु के जन्म से जुडे कई रोचक प्रसंग बताए। विद्यालय में विशाल क्रिसमस ट्री और स्नोमैन सजाया गया।

 

विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश प्रेम और सभी धर्मो को एक समान आदर और मान सम्मान देने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु क्षमा की मूर्ति थे। वे करुणा और क्षमा के ही अवतार थे। इस मौके पर बच्चों को शैक्षिक सामग्री गिफ्ट के तौर पर वितरित की गई।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनम राय, शशिबाला, नेहा, सपना, प्रतीक्षा सुब्बा, सुनीता, अखिलेश, अभिनीत मिश्रा, विकास, रजनीकांत, सुशील, प्रियांशु, ज्योति मिश्रा और अनुज सुब्बा, संतोष सहित अन्य शिक्षकों तथा स्कूल के स्टूडेंट कॉउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment