कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिंजरावां एवं कोदमरई पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई, इस दौरान लोगों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को देखा।
इस दौरान बीडीओ डॉ जियाउल हक ने लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम योगदान देने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह,बीईओ सूर्य प्रसाद, पिंजरावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तेतर यादव एवं कोदमरई पंचायत के मुखिया अदीबा खातून मौजूद थे।