Bakwas News

अरवल के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न, नव सौ निनावे परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अरवल । पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।

 

कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी केदो पर निर्धारित समय के पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक संपन्न हुई।

 

जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कई परीक्षा केदो का ओचक निरीक्षण किया गया इस दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी केंद्र अधीक्षक को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया सभी परीक्षा केदो पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी ।

 

प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान फतेहपुर संडा महाविद्यालय से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया सभी केदो की परीक्षा की पल-पल की जानकारी लेने के लिए समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई |

 

प्रथम पाली में 3800 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3267 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 533 अनुपस्थित रहे वही दो परीक्षार्थी को सदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया दूसरी पाली में भी 38 00 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3334 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके जबकि 466 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment