अरवल। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारम्भिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने संबंधी कड़े निदेश दिये गये।
वहीं फतेहपुर संडा महाविद्यालय, अरवल में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा से निष्कासित किया गया। अरवल जिलान्तर्गत सभी आठ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की गई।