अरवल। प्रभारी जिला पदाधिकारी अरवल सुधांशु शेखर द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में लगभग 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा आवास योजना, मुआवजा, भूमि विवाद, दाखिल खारीज, अतिक्रमण, प्रताड़ित, गृह रक्षा वाहिनी, शिक्षा विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मोथा निवासी राजेश पंडित द्वारा बताया गया कि मैं मकान बना रहा हूं जो मेरे मकान के उपर से बिजली का तार गुजरा है, जिससे मकान बनाने में काफी कठिनाई एवं जान माल की क्षति होने की संभावना है। बिजली के तार हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम भदासी निवासी सूर्यकान्त कुमार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब एवं दिव्यांग हूँ। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। आवास सहायक से मिलने पर उनके द्वारा आज कल कहकर टाल दिया जा रहा है। मुझे आवास दिलवाने की कृपा प्रदान करें।
इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम सरमसपुर निवासी सुनिता कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति सहेन्द्र कुमार हमेशा मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहते है तथा उनके द्वारा जमीन भी बेची जा रही है। मुझे भरण पोषण के लिए खर्च भी नहीं देते है तथा हमारे दो बच्ची भी है। मुझे हक दिलवाने की कृपा करें।
इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेन्टर अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।