अरवल ।भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तीसरे दिन जयपुर उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया।
वही आए हुए प्रतिभागियों को निम्नलिखित काउंटर के माध्यम से विशेष सुझाव के अतिरिक्त ऑन द स्पॉट मामले का निपटारा किया गया। ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 15 दिसंबर 2023 से यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायत में 26 जनवरी 2024 तक निम्नलिखित 45 काउंटर के माध्यम से आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभ का जानकारी देना एवं मौके पर उसे निपटारा करना है।
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि बैंक से संबंधित कठिनाई जैसे क्रेडिट कार्ड लोन के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में आने वाली कठिनाइयों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाना है। वही संचारी रोग एवं हेल्थ की जांच करना और उसे मौके पर निपटारा करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है।
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सरकार के द्वारा अनेक तरह की कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें गरीब वंचित एवं निचले पायदान के लोग या तो जानकारी से अनभिज्ञ है या उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्तियों को उसके मूलभूत अधिकार के साथ उन्हें सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।