Bakwas News

एक से अधिक बार अपराधी घोषित किए जा चुके आरोपित पर करें धारा 110 के तहत करवाई – जिला पदाधिकारी

अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में अरवल जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शराब बंदी को सफल बनाने हेतु पुलिस प्रशासन को हो रही कठिनाईयों को लेकर था। बैठक में उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई एवं प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं उत्पाद समूह के रोकथाम अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने निदेशित किया कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर शराब बंदी अभियान को सफल बनायें एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें।

 

उन्होंने बताया कि शराब तस्करी वाले रास्ते को चिन्हित करते हुए सजग होकर निगरानी करें। नाकेबंदी की भी व्यवस्था करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सके। शराब बिक्री से जुड़े वैसे अपराधी जो एक से अधिक बार अपराधी घोषित किये जा चुके है, उनपर धारा 110 के तहत कार्रवाई करें एवं कुर्की जब्ती भी करायें। बाहरी नम्बर की गाड़ियों पर पैनी नजर रखें।

 

बैठक के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भी शराब से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक के साथ सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य मौजूद रहे।

 

जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार आज जिले के बालिका हाई स्कूल अरवल में सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा स्कूल के छात्राओं के साथ नई चेतना अभियान अंतर्गत लैंगिक हिंसा रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा निषेध के संबंध में चर्चा की गई एवं उन्हें विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 181 टॉल फ्री लिंग आधारित हिंसा नम्बर के उपयोग के बारे में भी उन्हें बताया गया। मौके पर जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति एवं स्कूल शिक्षक मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment