अरवल । पेंचक सिलाट के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पायश मिशन स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का और जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। मालूम हो कि 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में अरवल जिले के पायस मिशन स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता पटना के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में आयोजित किया गया था।
छात्र-छात्रा खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर विद्यालय प्रांगण में पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में खुश्बु कुमारी ने रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिव्यांशु भारती, शिम्पी कुमारी, रिम्पी कुमारी, प्रज्ञा सिमलेश, जिज्ञासा चन्द्रा, अदिति कुमारी, गौतम कुमार, हरेराम कुमार एवं प्रेम कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा इस खेल के कोच सहेन्द्र कुमार एवं कोमल कुमारी को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक राज कुमार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल में जीत और हार लगी रहती है, परन्तु किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से जो नया सीखने को मिलता है, वो बहुमूल्य होता है। इसीलिए हमारा विद्यालय खेल के अनेक प्रारूपों में अपने छात्र-छात्राओं को भागीदार बनाता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, जिला सचिव कृष्णा कुमार, शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।