अरवल । अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह कीअध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शराब बंदी को सफल बनाने हेतु पुलिस प्रशासन को आ रही कठिनाईयों को लेकर था। बैठक में उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई एवं प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं उत्पाद समूह के रोकथाम अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
उन्होंने निदेशित किया कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर शराब बंदी अभियान को सफल बनायें एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें। उन्होंने आगे बताया कि शराब तस्करी वाले रास्ते को चिन्हित करते हुए सजग होकर निगरानी करें। नाकेबंदी की भी व्यवस्था करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सके। शराब बिक्री से जुड़े वैसे अपराधी जो एक से अधिक बार अपराधी घोषित किये जा चुके है।
उनपर धारा 110 के तहत कार्रवाई करें एवं कुर्की जब्ती भी करायें। बाहरी नम्बर की गाड़ियों पर पैनी नजर रखें। बैठक के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भी शराब से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के साथ सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य मौजूद रहे।