Bakwas News

समस्तीपुर में आयोजित फेस्टो बॉल टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अरवल । समस्तीपुर में आयोजित होने वाली प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल खिलाड़ियों को दिल्ली पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार अरवल प्रमुख कुंती देवी हरबंस कुमार शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव कुमार रवि कुमार शंकर कुमार उपस्थित थे |

 

इन सभी गणमान्य पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को हौसला हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए वहीं संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि आज हमारे जिले में इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी भारत के लिए भी स्वर्ण पदक जीत के लाए हैं मैं आशा करता हूं कि समस्तीपुर में होने वाले प्रतियोगिता में अरवल जिले के बालक एवं बालिका अरवल जिले के लिए स्वर्ण पदक लेकर आए।

 

अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में प्रथम सब जूनियर राजा स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जो 2 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनका नाम इस प्रकार है महिला वर्ग में, लक्ष्मी प्रिया, कप्तान आस्था कुमारी उप कप्तान प्रिंसी खुशी कुमारी वर्षा कुमारी सोनाली कुमारी सिंपी कुमारी काजल कुमारी दिव्या कुमारी मधु कुमारी (महिला वर्ग ) कोच, नीरज कुमार

 

पुरुष वर्ग में, इंद्रजीत कुमार कैप्टन, उप कप्तान, रितु कुमार पवन कुमार आदित्य कुमार बॉबी कुमार हर्ष कुमार अंकित कुमार आशिक राज अभिषेक कुमार सोनू कुमार अमित कुमार निखिल कुमार अमित कुमार (पुरुष वर्ग )का कोच, सूरज कुमार इत्यादि अविनाश कुमार में बताया कि हमारे जिले के खिलाड़ी आशा प्रदर्शन करके आए और जिला को सम्मान बढ़ाएं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment