अरवल । नशा मुक्त बिहार बनाने हेतु प्रातः 08:00 बजे 05 किलोमीटर पुरुष / महिला वर्ग में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “नशा मुक्त बिहार, स्वस्थ बिहार, बढ़ता बिहार, बेहतर कल के लिए हम है तैयार ताकि नशा मुक्त हो ।
मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्भ इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता अरवल द्वारा किया गया।
जिसमें 14 वर्ष या उससे अधिक के लड़के एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त मैराथन दौड का समाप्ति स्थल गाँधी मैदान अरवल था। जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान- अंजलि कुमारी तथा पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान- सलमान खान, द्वितीय स्थान- संजीत कुमार एवं तृतीय स्थान अफरीदी खान ने प्राप्त किये। जिन्हें 26 नवम्बर, 2023 को इंडोर स्टेडियम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध, डी०पी०एम० जीविका, सिविल सर्जन के साथ जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें है।