अरवल। अरवल जिला में विकास को आगे बढ़ाने वाली तथा जिला के सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं की समस्या का निदान करने और कोई विकास कार्यों में कसर नहीं छोड़ने वाली महिला जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवक बुजुर्ग खेल प्रेमी ने हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अन्य वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु अमीरुद्दीन के मजार पर चादरपोशी करके प्रार्थना किया।
प्रार्थना सभा में सभी शामिल लोगों ने जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ साथ जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जिला में विकास कार्य में तेजी से तेज रफ्तार में विकास में बिहार में प्रथम स्थान लाने का भी प्रार्थना किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता शाह इमरान अहमद, संजय संजय कुमार रंजन उर्फ विजय चौधरी, वार्ड परिषद 14 अमित कुमार उर्फ दीपक कुमार , कैसर अली , डॉक्टर अली हसन, मो रुकनुद्दीन, मो खालिद हुसैन,अरवल कब्रस्तान कमिटी के मो आफताब आलम शामिल थे।