Bakwas News

संवेदनशील और खतरनाक छठ घाटों का डीएम एवं एसपी ने चिन्हित किया

अरवल। अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, बिहार, पटना द्वारा अरवल जिला अंतर्गत छूनाछपरा घाट, जनकपुर घाट अहियापुर लख, मलही पट्टी घाट,मधुश्रवां छठ घाट ,बेलसार सूर्य मंदिर घाट ,लक्ष्मणपुर बाथे छठ घाट, कामता मठिया घाट, सोहसा घाट, बेलॉव घाट, पुराकोठी घाट, किंजर सूर्यमंदिर घाट को संवेदनशील / खतरनाक छठ घाटों के रूप में चिन्हित किया गया है।

 

इन घाटों पर श्रीमती वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है।

 

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा पूजा समिति के अध्यक्ष / सदस्य को इन घाटों पर बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया।

 

पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु निकटतम साफ स्थल चिन्हित कराने का निदेश दिया गया।

 

गोताखोर / मेडिकल टीम / साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment