अरवल । धनतेरस के अवसर पर अपने घरों से किंजर बाजार में बर्तन की खरीदारी करने आई दो महिला अलग-अलग स्थानों पर सड़क पार करने के दौरान घायल हो गई जिसमें एक घटना किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित बारह माइल की है जिनका नाम मंजू देवी पति मलखान पंडित ग्राम कोडिहरा थाना खिरीमोड़ बताया जाता है।
इस महिला को यात्री बस नें ठोकर मार दी आसपास के राहगीरों ने घायल अवस्था में किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचाया वहीं दूसरी घटना किंजर बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने का है जिसे बाइक सवार में धक्का मार कर भाग गया इनका नाम शारदा देवी उम्र 65 वर्ष पति स्वर्गीय नवदीप सिंह ग्राम कन्हैयाचक थाना किंजर बताया जाता है इस घायल महिला को भी राहगीरों ने किंजर अस्पताल पहुंचाया दोनों घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है।