अरवल । आगामी दीपावली एवं छत पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शाति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिले वासियों से आग्रह किया।
उपस्थित समिति के सदस्यों से विचार विमर्श लेने के बाद जिलाधिकारी ने निदेशित किया कि जिले में केवल अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं को ही पटाखा बेचने की अनुमति होगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निदेश दिया गया कि सभी जगहों पर उचित लाईटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए, चूकि यह प्रकाश का पर्व है।
उन्होंने आगे छठ पर्व के बारे में बताया कि सभी खतरनाक सोनतटीय घाटों एवं अन्य घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग का कार्य किया जायेगा। सभी घाटों को अच्छी तरह से साफ सुथरा रखना है तथा पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था करनी है। दोनों पों में कहीं भी किसी भी प्रकार की अश्लील सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अनुज्ञप्ति की अनिवार्यता रहेगी।
साथ ही प्रतिमाओं के संस्थापन हेतु भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना होगा। सभी छठ घाटो पर एक-एक कॉन्ट्रोल रूम की व्यवस्था लाउडस्पीकर के साथ की जायेगी। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पर्व के अवसर पर सभी छठ घाटों पर एक-एक मेडिकल टीम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी छठ घाट जाने वाले रास्तों का उचित तरीके से निरीक्षण करना एवं यदि कोई स्थानीय विवाद परिलक्षित होता है तो उसे निष्पादित करना भी सुनिश्चित करेंगे साथ ही इसकी प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन व वीडियोग्राफी से भीड़ और दूसरी तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों पर भी नजर रखा जायेगा।
बैठक में माननीय अध्यक्षा नगर परिषद श्रीमती साधना कुमारी, पुलिस अधीक्षक मो० कासिम, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, आपदा पदाधिकारी के साथ शांति समिति के सदस्य गण एवं अन्य मौजूद थे।