अरवल : जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनान्तर्गत विभिन्न पथों को चयनित कर सर्वे कार्य करा लिया गया है, जिसकी स्वीकृति हेतु सूची विभाग को भेज दी गई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही सड़कों का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।
पथों की विवरणी निम्नवत है – अरवल प्रखण्ड के अरवल बस स्टैण्ड एवं कैनाल ब्रीज से डॉ0 नासीर अहमद के घर तक (1.400 कि0मी0), महुआबाग सहार पुल से बैदराबाद तक (1.800 कि0मी0), पटना औरंगाबाद रोड़ से अमरा तक (0.950 कि0मी0), स्050- बहादुरपुर से मखदुमपुर ( ज्तंबा 50) तक (1.920 कि0मी0), छभ् 110 से 09 नम्बर कैनाल थरोली सुलिस तक (1.150 कि0मी0), पटना औरंगाबाद से अहियापुर तक (0.880 कि0मी0), पुलिस केन्द्र अरवल जहानाबाद रोड़ से बृजलाल बिगहा तक (0.510 कि0मी0), पसरामपुर नहर पुल से राम लगन बिगहा रोड तक (2.150 कि0मी0) एवं स्072 – पटना औरंगाबाद से दुना छपरा ( ज्तंबा 41) तक (1.340 कि0मी0) कलेर प्रखण्ड के स्045- सोहसा रोड़ स्037 से मसदपुर( ज्तंबा 16) तक (2.650 कि0मी0), मेहन्दिया छभ् 139 से निरंजनपुर तक (3.590 कि0मी0) एवं मरम्मती कार्य जयपुर से सेम्भुआ भया सवजपुरा तक (3.000 कि0मी0) । सोनभद्र वंषी सूर्यपुर प्रखण्ड के माली से एकरौंजा भया तुर्क तेलपा (4.200 कि0मी0), स्071- मानिकपुर मंझिआवाँ से कुरमावाँ ( ज्तंबा 4) तक (1.000 कि0मी0), स्056- माली से कुर्मी बिगहा (ज्तंबा 26) तक (2.000 कि0मी0) एवं स्034- खड़ासी से बेलॉरा ( ज्तंबा 16) तक (4.500 कि0मी0)। करपी प्रखण्ड के जयपुर उसरी रोड से बम्भई रोड तक (1.300 कि0मी0), शहर तेलपा देवकुंड रोड़ से पिरहो तक (5.220 कि0मी0) एवं मरम्मती कार्य इमामगंज- तेलपा से ऑकोपुर भया कुदरासी पथ तक (7.100 कि0मी0)। कुर्था प्रखण्ड के बारा से पोन्दिल रोड तक (4.703 कि0मी0), स्043 – मिर्जापुर से डकरा ( ज्तंबा 28) तक (5.167 कि0मी0), स्039 – केमदारचक से कुबड़ी ( ज्तंबा 23) तक (3.260 कि0मी0) एवं स्046 – कुर्था लारी पथ से सुरा ( ज्तंबा 30) तक (1.660 कि0मी0)।