Bakwas News

समाहरणालय सभा कक्ष में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निर्देशानुसार अरवल समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहर्ता श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

 

समीक्षा के क्रम में वाणिज्यकर विभाग को निदेशित किया गया कि सभी नये पुराने दूकानदारों को जी एस टी में रजिस्ट्रेशन शीघ्र करायें एवं बालू घाट के नीलामी पर रॉयाल्टी टैक्स सहित सभी सेवा कर वसुल करने का निदेश दिया गया।

 

उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस वितीय वर्ष के माह सितम्बर तक 55 वाहन नीलाम हुए हैं.. 520 स्थलों पर छापेमारी की गई है जिसमें 135 अभियोग दर्ज हुए हैं। इस पर अपर समाहर्ता द्वारा सघन छापेमारी कर रेवन्यू को अत्यधिक बढ़ाने एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निदेश दिया गया। परिवहन विभाग को निदेश दिया गया कि बालू ओवरलोडिंग पर सख्त निगरानी रखें।

 

राजस्व पदाधिकारी को सरकारी जमीन चिन्हित कर खरीद एवं बिक्री से संबंधित रजिस्ट्रार को सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि अवैध तरीके से खरीद एवं बिक्री न किया जा सके। साथ ही राजस्व बढ़ाने एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निदेश दिया गया। बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 46.56 प्रतिशत एवं सितम्बर माह तक 1937.38 लाख की वसूली की गई है। इस पर अपर समाहर्ता द्वारा बिजली चोरी पर रोकथाम करने हेतु निदेश दिया गया। माप-तौल के संबंध में बताया गया कि धर्मकाँटा, हॉल सेलर को अवैध तरीके से संचालित करने वालों पर छापेमारी करना सुनिश्चित करें। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निदेशित किया गया कि अवैध तरीके से लकडी बिक्री पर रोकथाम करें।

 

बैठक में अधीक्षक मद्य निषेध, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, राजस्व पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment