अरवल कुर्था । किंजर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी सूरज सिंह का और समय निधन होने पर जदयु विहार प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा कि सूरज सिंह कई महीनो से बीमार चल रहे थे जो पटना ऐमस अस्पताल में विगत दिन उनके निधन हो गई जो बहुत ही दुखद घटना है दुखी परिवार को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करें।
उन्होंने कहा कि सूरज सिंह समता पार्टी के समय से ही राजनीतिक पार्टी में अपनी पहचान बनाई थी जो जदयू पार्टी में भी कई सालों तक उन्होंने निष्ठा पूर्वक काम किया मृदुल भारती अच्छी व्यवहार से उनकी पार्टी में कदर मिलती थी आज उनके निधन से पार्टी को काफी क्षति हुई है ।
दुख ब्यक्त करने में डाॅ मोहन सिंह. जितेंद्र कुशवाहा राजनाथ महतो करपी प्रखंड के जद यू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम रतन कुशवाहा समेत कई लोग इस दुख के घड़ी में शामिल थे।