Bakwas News

नटवार के आशीष को भारत के शिक्षामंत्री ने किया सम्मानित

कौन कहता है की आसमां मे सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो उछालो यारो इस कहावत को चरितार्थ किया हैं दिनारा प्रखंड के अमुआ गांव निवासी विद्याशंकर सिह एवं संगीता देवी के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने।

 

बताते चले की उड़ीसा राज्य स्तरीय बिजनेस प्रतियोगिता परीक्षा 2023 मे पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में करीब 3 लाख 20 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। आशीष के इस सफलता पर उनके गाँव अमुआ मे खुशी की लहर हैं।

 

इस मौके पर भारत सरकार के शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आशीष को सम्मानित करते हुए दस हजार रुपया के चेक एवं प्रशस्ती पत्र देकर आगे की पढाई के लिए हर संभव मदद करने की बात कहीं है। यह पुरस्कार आशीष को ओडिसा राज्य के तलाचार जिला में दिया गया है। जिसमे ओडिसा सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।

 

बताते चले की आशीष दसवीं की पढाई डी ए वी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज सेमरा से किये है। उसके बाद से ही उच्च शिक्षा के लिए भुनेशवर चले गए थे। आशीष के बड़े पापा उमाशंकर सिह ने बताया कि वह बचपन से ही तीव्र बुद्धि का और मेहनती है। वर्तमान मे आशीष एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र हैं।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment