Bakwas News

गायत्री परिवार द्वारा पौधारोपण में पूरा किया गया अनवरत 100 वां सप्ताह, जिले को हरा भरा करने हेतु अभूतपूर्व कार्य

जहानाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 100 वां सप्ताह वृक्षारोपण का कार्य दक्षिणी सूर्य मंदिर तालाब के चारो तरफ पगडंडियों पर वृक्ष लगाकर संपन्न किया गया।

 

इस दौरान सभी परिजनों में गजब का उत्साह देखा गया, कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ किया गया। तत्पश्चात पौधों का पूजन के साथ वृक्षारोपण का कार्य की शुरुआत किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रंगेश कुमार ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत 20 जून 2021 को परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य की प्रेरणा से किया गया था। जिसमें धीरे- धीरे सारी परिस्थितियां अनुकूल होती गई एवं जिले के सभी छोटे से बड़े कर्मचारियों से लेकर बड़े गणमान्य अधिकारियों का भी पूरा सहयोग व प्रोत्साहन मिला।

 सभी ने इस कार्य का एक स्वर में सराहना किया की गायत्री परिवार द्वारा किया जानेवाला वृक्षारोपण आने वाले समय में जिले को हरा भरा करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य सिद्ध होगा। इसी प्रकार आगे भी इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले व पूरे देश को हरा भरा करने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा लगातार किया जाएगा।

इस मौके पर, हरी जी, नंद शर्मा, कौशल कुमार, प्रवीण शर्मा, वचन देव कुमार, शिवा केशरी, नागेंद्र कुमार, नागेंद्र जी, नवीन जी, अभिनव आनंद, दिनेश यादव, श्याम नारायण शर्मा, मुकेश कुमार, रंगेश कुमार, भारती जी, शंकर जी, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार उपस्थित रहे।

Shiva Keshri
Author: Shiva Keshri

Leave a Comment