Bakwas News

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के 9 वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 9 वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह ने किया। बतौर मुख्य अतिथि साईं बीएड कॉलेज के चेयरमैन धनंजय सिंह उपस्थित थे।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

अपने संबोधन में शशिभूषण सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न खेलों में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। विद्यालय के छात्र शुभम, शिवम, आशी और स्नेहा ने मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाया। परेड के संचालन के बाद स्कूल कप्तान कशिश भारती ने प्रतिज्ञा पढ़ी। सभी हाउस के बच्चों द्वारा भव्य पिरामिड का निर्माण किया गया। छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत की धुन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। पहले दिन हुए मुकाबलों में सबसे पहला मुकाबला कबड्डी का रहा। सीनियर लड़कों के इस मुक़ाबले में गंगा हाउस की टीम ने नर्मदा हाउस की टीम को 40 के मुकाबले 43 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर गर्ल्स के खो-खो मुकाबले में नर्मदा की टीम विजेता रही उसने सरस्वती हाउस को 5 के मुकाबले 10 अंको से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

 

सीनियर बॉयज वॉलीबॉल मुकाबले में यमुना की टीम ने नर्मदा की टीम को 1 के मुकाबले 2 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर गर्ल्स के खो-खो मुक़ाबले में गंगा की टीम ने यमुना को 2 के मुकाबले 6 पॉइंट से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर लड़कों के कबड्डी मुकाबले में सरस्वती हाउस ने यमुना हाउस को 16 के मुकाबले 41 पॉइंट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जुनियर गर्ल्स की कबड्डी प्रतियोगिता में नर्मदा की टीम विजयी रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चों का टग ऑफ वार मुकाबला रहा। जिसमें लड़कों के मुकाबलों में क्रमशः नर्मदा और यमुना की टीम विजयी रही। इसी प्रकार सब जुनियर गर्ल्स के टग ऑफ वार मुकाबले में क्रमशः गंगा और यमुना की टीम विजयी रही। यह खेल महोत्सव 25 जनवरी तक चलेगा।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आगे के मुकाबलों के लिए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment