रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मारुति कार को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शहर के तेंदुनी चौक पर शनिवार की देर रात्र वाहन चेकिंग के दौरान आरा की ओर से आ रही एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार से 750 एमएल का ब्लैक डॉग कंपनी का 2 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 13 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया।
साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया और बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुरा निवासी कोहिनूर एवं विजय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।