रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
चौथी बार नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद चौथी बार धर्मेंद्र चौधरी निर्वाचित हुए हैं. अपने निकटतम प्रतिद्वंदि सच्चिदानंद सिंह को पराजित कर मुख्यपार्षद की कुर्सी हासिल किया है.कुल पोल वोट 8 हजार छः सौ 14 में सच्चिदानंद सिंह को एक हजार नौ सौ नौ 1909 मत मिले,जबकि धर्मेंद्र चौधरी को दो हजार सात सौ बहतर 2772 मत मिले.इस प्रकार 863 मतों से धर्मेंद्र चौधरी विजयी घोषित किये गये.
गौरतलब है कि 1967 में कोआथ को अधिसूचित क्षेत्र समिति घोषित किया गया था.इसके बाद वर्ष 2002 में कोआथ को नगर पंचायत का दर्जा मिला व पहली बार चुनाव हुआ. नगर पंचायत में दुसरी बार के निर्वाचन 2007 में हुआ. जिसमें पहली बार धर्मेंद्र चौधरी नगर अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए.वहीं वर्ष 2012 में नगर पंचायत के तीसरे चुनाव में धर्मेंद्र चौधरी का किस्मत ने सांथ नहीं दिया,वार्ड पार्षदों के बराबर बराबर वोट होने पर लाटरी में सच्चिदानंद सिंह से पराजित हो गये.धर्मेंद्र ने अपने हार को 2014 में अविश्वास के बाद जीत में बदल दिया.साल 2017 के चुनाव में नौ पार्षदों के समर्थन से तीसरी बार धर्मेंद्र चौधरी मुख्य पार्षद बने. वहीं वर्ष 2022 में जनता द्वारा सिधे मतदान के द्वारा धर्मेंद्र चौधरी चौथी बार मुख्य पार्षद बनने मे सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया.
जबकि कोआथ नगर पंचायत के उप मुख्यपार्षद के पद पर खुश्बु कुमारी ने जीत हासिल की है.इन्होने अपने निकटतम प्रत्यासी नूजहत प्रवीन को 77 मतों से पराजित किया.नूजहत प्रविन को 1490 मत मिले जबकि खुश्बु कुमारी को 1567 मत प्राप्त हुए.इस प्रकार 77 मतों से खुश्बु कुमारी को उप मुख्य पार्षद के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.