गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए बनाई गई टिकट काउंटर अक्सर बंद रहती है। दिव्यांग यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। टिकट लेने के लिए उन्हें दूसरे यात्री का सहारा लेना पड़ता है। जबकि इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है फिर भी इसके प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जाता। कई दिव्यांग यात्रियों में इसे खोले जाने के लिए रेल कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं। सिटी रेलवे स्टेशन पर कुल पांच टिकट काउंटर बनाए गए हैं, इसमें एक दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विकलांग टिकट काउंटर बना हुआ है। पर इसका लाभ किसी भी दिव्यांग यात्रियों को नहीं मिल पा रहा। स्टेशन पर केवल एक या दो काउंटर खुले रहते हैं जहां टिकट लेने के लिए लंबी कतार लगी रहती है। ऐसे में दिव्यांग यात्रियों की ट्रेन कब छूट जाती है। अगर काउंटर पर टिकट कटने लगे तो दिव्यांग यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
