Bakwas News

अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, ड्राइवर की मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी विनोद राम का (22) वर्षीय पुत्र रोशन राम गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह रविवार रात कुंडेश्वर मंडी से बैगन और मिर्चा लादकर देवरिया सलेमपुर मंडी में जा रहा था, कि रास्ते में ही लगभग 3:30 बजे के करीब पिकअप अनियंत्रित होकर करीमुद्दीनपुर थाने से कुछ दूरीे पहले एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और ड ड्राइवर रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। वह अभी अविवाहित था।

 

इसकी सूचना जब करीमुद्दीनपुर पुलिस ने घरवालों को दी, तो मां लैला देवी, बहन और उसका छोटा भाई सहित अन्य परिजन रोते बिलखते थाना पहुंचे। बताते चलें कि मृतका के पिता भी एक ड्राइवर हैं, रोशन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि दुर्घटना लगभग 3:30 भोर में हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पिकअप को कब्जे में ले लिया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment