Bakwas News

बिक्रमगंज में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विदाई पर सम्मान समारोह आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज प्रखंड की सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी के सम्मान में शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि जो नॉकरी में आएगा वह सेवानिवृत्त होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त बीईओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी आप काफी सक्रिय हैं और अपनी सक्रियता का लाभ आप जहां भी रहें लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कहा कि आपसे निजी विद्यालय के शिक्षक अधिक जानकर नहीं हैं, लेकिन वे जितना जानते हैं उतना बच्चों को सिखाते बताते हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप भले ही सबकुछ नहीं जानते हों लेकिन जितना जानते हैं उसे शतप्रतिशत बच्चों को दें। शिक्षा को बांटने से शिक्षा का विकास होता है।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने रेणु कुमारी को कुशल पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कभी कोई शिकायत बिक्रमगंज से नहीं मिली। उन्होंने जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौड़, प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, बीईओ सच्चिदानंद सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक उपस्थित थे जिन्होंने सेवानिवृत्त बीईओ को आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं दिया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव व पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीनाथ सिंह और संचालन जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। सेवानिवृत्त बीईओ रेणु कुमारी ने कहा कि बिक्रमगंज के शिक्षक काफी सहयोगी और अच्छे हैं। इनलोगों के अच्छे कार्य के कारण उनका मान सम्मान बढ़ा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार देने और अपना अच्छा आचरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया। बता दें कि रेणु कुमारी 30 नवम्बर को ही सेवानिवृत्त हुई थी। अपने इस अवसर उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत्त बीईओ को फुलमला, बुके और उपहार देकर बोझिल मन से विदाई किया। वक्ता शिक्षक उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए भावुक हो गए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment