Bakwas News

जूडो प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज गाज़ीपुर अव्वल

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्महाविद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता-2022-23  25 नवंबर गुरुवार को महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टीम चैंपियनशिप का खिताब पीजी कॉलेज गाजीपुर तथा उपविजेता किताब डीएवी कालेज आजमगढ़ ने जीता।
प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए श्रीलाल कुमार, एनआईएस जूडो कोच सिगरा स्टेडियम अपनी पूरी सहायक टीम के साथ मौजूद थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी अध्यापक कर्मचारी गण सभी ने खुलकर सहयोग किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री रामधारी राम, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा खेल प्रशिक्षक संजय राय ने उपस्थित शिक्षक गण तथा प्रतिभागी छात्रो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ विलोक सिंह, सन्ने सिंह, नितिन राय, सुजीत कुमार, गायत्री सिंह, निवेदिता सिंह, राकेश पांडेय, सतीश राय आदि उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment