रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
शहर स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में शुक्रवार स्नातकोत्तर के पांच विषयों अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिकी और गणित के संबंधन हेतु विश्वविद्यालय के द्वारा बनाई गई जांच टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जांच टीम का भव्य स्वागत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में कर्मियों ने किया। जबकि सीनेट सदस्य ने उन्हें फूल-माला पहना बुके व अंगवस्त्र देकर समानित किया।
जिसके संयोजक प्रो. डॉ. अनवर इमाम, परीक्षा नियंत्रक, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा तथा प्रो. डॉ. कृष्णकांत सिंह पूर्व छात्र कल्याण अध्यक्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं प्रो. डॉ. नरेन्द्र प्रताप पालित विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग महाराजा कॉलेज आरा ने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर का निरीक्षण किया। साथ ही साथ कहा कि ऐसा संबद्ध महाविद्यालय समस्त शाहाबाद जिले में दूसरा नहीं है। महाविद्यालय के भवन एवं प्रयोगशाला तथा कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि यह महाविद्यालय सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि हमारा महाविद्यालय स्नातकोत्तर के संबंधन हेतु सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है। जांच कमिटी के रिपोर्ट जमा करने के उपरांत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के विषयों की पढ़ाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो. शिवकुमार सिंह, प्रो. अखिलेश सिंह, प्रो. विजय सिंह, प्रो. डॉ. अरविंद कुमार, प्रो पवन उपाध्याय, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, प्रो. अनील सिंह, प्रो. अजय सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो. कुमार विवेक, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, अजय मिश्रा, राजेश्वर सिंह,मंटू कुमार चौधरी, रवि प्रकाश, विवेक कुमार, परवेज खान सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे।