Bakwas News

ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, मातम

गाजीपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार यादव पुत्र स्व गिरजाशंकर यादव गुरुवार को शाम करीब आठ बजे गाजीपुर-बुजुर्गा मार्ग स्थित रूहीपुर चट्टी पर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जितेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था, जो गांव पर रहकर ही खेती बारी का काम करता था। इस हृदय विदारक घटना से जितेंद्र कुमार यादव की पत्नी सीमा यादव सहित चार वर्षीया पुत्री व नौ माह के पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल बना है। जितेन्द्र खलिसापुर से निमंत्रण कर वापस आ रहा था, तभी वह हादसे कै शिकार हो गया। घटना को लेकर गांव में शोक छाया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment