Bakwas News

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने 5 लोगों पर लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

कनीय विद्युत अभियंता दिनारा, विकास कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर नदौआ में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की। गई। जिसमें पांच लोगों को मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया। विद्युत उर्जा चोरी को लेकर पुष्पेंद्र पांडेय पर 4409, रामानुज पांडेय पर 22050, मधुबाला कुंवर पर 8789, सचिदानंद पांडेय पर 23256 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

वहीं उमाशंकर पांडेय द्वारा विभाग के एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर 2 एच.पी. का सिंगल फेज मोटर चलाकर गेहूं की पिसाई की जा रही थी। जिससे कि शीर्ष कंपनी को 136447 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ नटवार थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकास कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में क्षेत्रीय मानवबल मिस्त्री जितेंद्र शर्मा, राजेन्द्र राम, सौरभ कुमार, राकेश प्रजापति आदि उपस्थित थें।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment