Bakwas News

भुईं पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर की गई कई विकास योजनाओं की चर्चा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

दिनारा प्रखंड के भुईं पंचायत में खखड़ही मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया चुन्नू राय ने किया। ग्राम सभा में जीपीडीपी ग्राम विकास योजना के तहत हर घर तक पक्की सड़क, नाली-गली का निर्माण, नदी-नालों, तालाब व मंदिरों आदि के जीर्णोद्धार, हर घर नल के जल, गांव को स्वच्छ रखने आदि सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।

मुखिया ने बताया कि सरकार की सभी योजना भुईं पंचायत में शत् प्रतिशत उतरे यह हमारी प्रयास होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी गांवों का विकास हो इसके लिए सदैव तत्पर रहती हूं। गरीबों व वंचितों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था करने के अपने संकल्प को दुहराया। ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, जनार्दन पाठक, सुरेंद्र पाठक, शीशूपाल उपाध्याय, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment