रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट।
वीर कुवंर सिंह की धरती जगदीश पुर में 12 व 13 नवंबर को आयोजित शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमरेंद्र मिश्र, संचालन इंदू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्रो. रबिंद्र सिंह ने किया। आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश सिंह ने शाहाबाद महोत्सव के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया। बैठक में मुकेश कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, दीपक सिंह उर्फ दीपू सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, बिनोद राय, शिक्षक सुनिल दुबे, नुर मोहम्मद कुरैशी, अनिल कुमार सिंह, प्रो. रामचंद्र नट, प्रो अफजल आलम, प्रेमकुमार पांडेय, कुमारी अनिता, अनुपमा कुमारी, अनुष्का कुमारी, शकुंतला कुमारी, केदारनाथ तिवारी, आलोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।