Bakwas News

उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ बिक्रमगंज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ छठ महापर्व

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ सोमवार को बिक्रमगंज में चार दिवसीय छठ महापर्व शांति पूर्वक संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास से यह पर्व मनाया। सभी छठ व्रती अपने आसपास के जलाशयों नदी, तालाब, नहर, आहर में पहुंच रविवार को संध्या में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सोमवार को प्रातः उगते सूर्य के अर्घ्य देने के उपरांत हवन पूजन के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। छठ महापर्व को लेकर छठ पूजा समिति के लोग पूर्व से हीं तैयारी कर रहे थे। छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर छठ घाटों तक आने जाने के लिए मार्ग बनाने, घाटों पर और रास्ते में रौशनी का प्रबंधन, पेयजल की व्यवस्था, छठ व्रतियों की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए तत्पर दिखे। ग्रामीणों ने भी इस कार्य में पूरा सहयोग किया।

इस मौके पर कई घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज में पूजा समिति के लोगों ने सभी सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया। वहीं नोनहर में रंगारंग कार्यक्रम का लोगों ने जम कर लुफ्त उठाया। पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन भी सक्रिय रही। एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने भी कई घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। सभी छठ घाटों व चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात और दंडाधिकारी तैनात थे। छठ पूजा समिति के लोग भी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सक्रिय दिखे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment