रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
त्योहार के सीजन व डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नोनहर पंचायत के गांवों में मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता ने नालियों व गलियों की सफाई और रौशनी की व्यवस्था करने का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि नालियों में भरे कचरे व गंदगी से संक्रामक बीमारी डेंगू फैलने की आशंका को लेकर गांव गलियों व नालियों की सफाई कर कर्मियों द्वारा कचरे के ढेर को ठेला व ई-रिक्शा से निस्तारण केन्द्र तक पहुंचाया गया।
बता दे कि पिछले दिनों मुखिया आभा देवी के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों की आयोजित बैठक में त्योहार के सीजन और डेंगू के प्रकोप को लेकर गांवों के गलियों व नालियों की सफाई कराने और गलियों में रौशनी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया था। इसके आलोक में नालियों गलियों की सफाई और सभी बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया गया है। इस कार्य में उपमुखिया विजय कुमार पटेल, डब्लू पासवान, अनिल पासवान सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।