बलिया। प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही व राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने बांसडीह विधायक केतकी सिंह के साथ मंगलवार की देर सायं बांसडीह तहलील के रेंगहा के सैकड़ो बाढ़ पीड़ितो के बीच खाद्यान्न बाटने के उपरांत चांदपुर डाक बंगले एडीएम,एसडीएम के अलावे सिंचाई विभाग के आला अफसरो के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ितो को हर संभव मद्द करने का निर्देश दिया।उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाके चांदपुर,रामपुर नम्बरी,सुअरहा के बाढ़ पीड़ितो के दर्द को सुना तथा सहयोग करने का आश्वासान दिया।
