Bakwas News

दूसरे दिन पीईटी में गैरहाजिर रहे 4697 अभ्यर्थी

बलिया। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) दूसरे दिन रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर आयोजित हुई। कुल 10464 परीक्षार्थियों में से दूसरे दिन ही 4697 अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के सकुशल समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाहर तथा आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे।

पीईटी के लिये शहर के नौ स्कूलों व कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था। इनमें राजकीय इंका (जीआईसी), राजकीय बालिका इंका (जीजीआईसी), गुलाब देवी बालिका इंका, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, कुंवर सिंह इंका, कुंवर सिंह पीजी कॉलेज, एससी कॉलेज, श्रीमुरली मनोहर टाउन इंका तथा श्रीमुरली मनोहर पीजी कॉलेज शामिल थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरु होकर दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। इस दौरान पंजीकृत कुल 5232 अभ्यार्थियों में से करीब 2332 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली का इम्तिहान दोपहर बाद तीन से शुरु हुआ तथा शाम पांच बजे समप्त हुआ। दूसरी पाली में रजिस्टर्ड 5232 परीक्षार्थियों में से 2365 गैरहाजिर रहे। परीक्षा के खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान करने के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा के बीच ट्रेजरी के लॉकर में जमा कराया। परीक्षा के दौरान पुलिस-प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। सकुशल परीक्षा के समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

नशे में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के होने पर हंगामा

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को शहर के परीक्षा केंद्र पर उस वक्त खलबली मच गयी जब स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात अफसर नशे की हालत में ड्यूटी करने पहुंचा। वहां मौजूद अधिकारियों ने मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद उक्त अधिकारी को परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया। सूत्रों की मानें तो संवेदनशील परीक्षा की ड्यूटी में इस तरह की अनुशासनहीनता पर अधिकारी नाराज व गंभीर हैं। उसके खिलाफ अंदरखाने कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है।

दो दिनों में 9529 ने छोड़ दी पीईटी

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के लिये जनपद के नौ केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा देने के लिये कुल 20 हजार 928 अभ्यार्थियों को पंजीकृत किया गया था। एक दिन में 10 हजार 64 तथा प्रत्येक पाली में 5232 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। संसाधानों के अनुसार परीक्षा केंद्रों को परीक्षार्थियों की संख्या का आंवटन किया गया था। इनमें सबसे अधिक एससी कॉलेज व टीडी कॉलेज को प्रत्येक पाली में 984-984 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सूत्रों की मानें तो पहले दिन यानि शनिवार को 4832 तथा दूसरे दिन रविवार को 4697 अभ्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंच सके। कुल मिलाकर दो दिनों में 9529 ने पीईटी परीक्षा को छोड़ दिया।

परीक्षा समाप्त होने के बाद वापसी को आपाधापी

पीईटी परीक्षा को लेकर दो दिनों से शहर में गहमागहमी रहा। सुबह से शाम तक परीक्षार्थियों की चहलकदमी से कई दुकानदारों की आमदनी में भी इजाफा हुआ। रविवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर व शाम को रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर भी गहमा-गहमी रही। परीक्षार्थियों का आने का सिलसिला शुक्रवार की देर शाम से ही शुरु हो गया था। ट्रेन व बसों से आने वाले अभ्यार्थी होटल, लाज तथा रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर रुके थे। हालांकि कई ऐसे थे जो अपने साधन से परीक्षा शुरु होने से कुछ देर पहले पहुंच रहे थे। रविवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही उनके वापस लौटने का सिलसिला शुरु हो गया। अभ्यार्थियों के भीड़ से शहर में जाम की स्थिति न बने इसके यातायात पुलिस के जवान भी अलर्ट मोड में थे। ट्रैफिक के अलावे मुख्य चौराहों व अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment