Bakwas News

नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि, दबाव पड़ने से बांध में हो रहा रिसाव 

गोपालगंज। बाल्मीकि नगर बराज से लगातार छोड़े गए पानी के कारण गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिसे दियारा इलाके समेत आस पास के इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण बरौली प्रखंड के सलेमपुर स्थित सिकटिया छरकी बांध में रिसाव होना भी शुरू हो चुका है। हालांकि जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मजबूती ,मरमती के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। वही जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध पर कैंप किया जा रहा ताकि दिन रात शिफ्ट वाइज कार्य कर के बांध को मजबूत बनाए जा सके।

बता दें कि नेपाल के तराई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज के 36 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों ढाई लाख से ज्यादा पानी पार हुआ वही फिर 4 लाख 40 हजार पानी पार हुआ है, जो शनिवार को तक आने की संभावना है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी धीरे धीरे दियरा इलाके में फैलने लगा है वही इसके बीच बांध में रिसाव शुरू हो गया है। बांध में रिसाव होने के साथ आसपास के इलाके के लोगों में भय का माहौल है हालांकि समय रहते जल संसाधन हुआ बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार बांध पर कैंप कर कार्य कराए जा रहा है ताकि बांध को मजबूत बनाया जा सके

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment