रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी का रिपोर्ट
बिक्रमगंज। सूर्यपुरा प्रखंड के कर्मा में स्थित सहजानंद धाम में 20 अक्टूबर से कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। धाम प्रभारी आचार्य हरिओम ने बताया कि 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सद्गुरु ओशो सिद्धार्थ उपस्थित रहेंगे। सद्गुरु का आगमन 20 अक्टूबर को होगी। उनके आगमन पर बिक्रमगंज में उनका भव्य स्वागत साधकों व ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा।
गाजे-बाजे के साथ धाम तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मा महोत्सव के दौरान सद्गुरु के सानिध्य में समाधी कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। जिसमे सभी साधक अजपा समाधी, दिव्य समाधी, ज्ञान समाधी में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रतिदिन संध्या में सदगुरू का प्रवचन और प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमे साधकों के अलावा ग्रामीण भी भाग लेंगे।